जमशेदपुरः पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए अलग-अलग राज्यों से पार्टी नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न सांगठनिक बैठक में जमशेदपुर के भाजपा नेताओं को कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई. चुनावी रणनीति के दृष्टिकोण से संपन्न उक्त बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा के संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, उत्तराखंड कुमावू विभाग के संगठन मंत्री मनोज सहित अन्य मौजूद रहें. इस दौरान जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले दिनेश कुमार विधानसभा में चुनाव प्रचार और सांगठनिक प्रभार की जिम्मेदारी मिली है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार
पश्चिम बंगाल चुनाव में मिली प्रचार की जिम्मेदारी
विष्णुपुर लोकसभा के सांसद सौमित्र खां हैं, जो कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव को बांकुड़ा जिला के सोनामुखी विधानसभा में प्रचार का जिम्मा मिला है. पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद को मानबाजार विस क्षेत्र, रमेश हांसदा को बांधवान विधानसभा और रामसिंह मुंडा को रायपुर विधानसभा में प्रचार का जिम्मा संगठन के स्तर से मिली है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में संपन्न पार्टी बैठक में जमशेदपुर के भाजपा नेता भी शामिल हुए जिन्हें चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिली है. उक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27 मार्च और 1 अप्रैल को चुनाव होना है. पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी मिलने पर जमशेदपुर के भाजपा नेताओं ने संगठन के आला नेताओं के प्रति आभार जताया है.
पूरे देश की पश्चिम बंगाल के चुनावी गतिविधियों पर नजर
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पूरे देश की नजर पश्चिम बंगाल के चुनावी गतिविधियों पर है. ऐसे में संगठन के स्तर से मिले दायित्वों का पूरी क्षमता से निर्वहन होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी के गुंडाराज से त्रस्त हो चुकी है, अब बंगाल परिवर्तन और रामराज्य लाने के मूड में है. उन्होंने भरोसा जताया कि अबकी बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाएगी.