जमशेदपुर:कदमा शास्त्रीनगर के रोड नंबर तीन में शनिवार (8 अप्रैल) को हुए महावीरी झंडे की रस्सी में प्रतिबंधित मांस के टुकड़ें का मामला अब तुल पकड़ने लगा है. रामनवमी से शुरू हुआ विवाद अंदर ही अंदर अचानक सुलग उठा. शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर के चौक पर झंडे के बांस में बंधे मांस से दो गुटों में तनाव पैदा हो गया है. तनाव इस कदर भड़क गया कि रविवार (9 अप्रैल) की देर शाम तक मामले ने हिंसक रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें:Jamshedpur News: झंडा की रस्सी में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा बंधा मिला, लोगों के हंगामे के बाद इलाके में तनाव
शुरू हुई दोनों गुटों में पत्थरबाजी:रविवार को मंदिर कमेटी के लोग मंदिर में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद बैठक कर रहे लोग आक्रोशित हो उठे. फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामले में शनिवार को भी दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. हालांकि शनिवार को किसी तरह प्रशासन ने समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया था. मामला रविवार को एक बार फिर से भड़क गया.
आगजनी में कई वाहन क्षतिग्रस्त: हिंसा और आगजनी में कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए. दुकानों में आग लगा दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस जरूर पहुंची. लेकिन पुलिस के लिए स्थिति पर काबू पाना आसान नहीं था. पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हिंसा को देखते हुए धारा 144:इस हिंसक झड़प में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने बढ़ते हिंसा को देखते हुए कदमा शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला:जमशेदपुर में प्रतिबंधित मांस मिलने से बवाल मच गया है. गौरतलब है कि शनिवार को जमशेदपुर के करमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 में दंगा भड़काने वाली घटना घटी. झंडा उतारने के दौरान झंडे के बांस में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाया गया था. जिसे पॉलिथीन में लपेटकर बांधा गया था. इसी बात को लेकर दो गुट की आपस में भिड़ंत हो गई. हिंसा नहीं बढ़ें इस कारण सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.