जमशेदपुर:देशभर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के दो नगर निकायों ने अपना परचम लहराया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर मे 13वां स्थान मिला है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की इस उपलब्धि पर उपायुक्त सूरज कुमार और उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
उपायुक्त ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को लेकर प्रयत्नशील रहते हुए अच्छे कार्यों को निरंतर जारी रखें और अगले वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी नगर निकाय उच्चतम स्थान प्राप्त करें. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में जमशेदपुर को 13वां स्थान प्राप्त होने और झारखंड राज्य के नगर निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त होने के साथ-साथ सिटीजन फीडबैक हेतु अवार्ड मिलने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जमशेदपुर की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. जमशेदपुर के जनता के सहयोग से ही यह सफलता प्राप्त हो पाई है.