झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में जमशेदपुर अक्षेस को मिला 13वां स्थान, DC ने दी बधाई - स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020

देशभर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के दो नगर निकायों ने अपना परचम लहराया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर में जहां 13वां स्थान मिला है. वहीं जुगसलाई नगर परिषद ने ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त की है. इस लेकर उपायुक्त और डीडीसी ने पूरी टीम को बधाई दी है.

Jamshedpur Akshes ranked 13th in Swachh Survekshan 2020
जमशेदपुर अक्षेस की टीम

By

Published : Aug 21, 2020, 2:19 AM IST

जमशेदपुर:देशभर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के दो नगर निकायों ने अपना परचम लहराया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर मे 13वां स्थान मिला है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की इस उपलब्धि पर उपायुक्त सूरज कुमार और उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

जानकारी देते अक्षेस के पदाधिकारी

उपायुक्त ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को लेकर प्रयत्नशील रहते हुए अच्छे कार्यों को निरंतर जारी रखें और अगले वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी नगर निकाय उच्चतम स्थान प्राप्त करें. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में जमशेदपुर को 13वां स्थान प्राप्त होने और झारखंड राज्य के नगर निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त होने के साथ-साथ सिटीजन फीडबैक हेतु अवार्ड मिलने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जमशेदपुर की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. जमशेदपुर के जनता के सहयोग से ही यह सफलता प्राप्त हो पाई है.

इसे भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर सबसे साफ शहर, पीएम ने दी बधाई

जमशेदपुर की जनता से कृष्ण कुमार ने आग्रह किया गया है कि ऐसा ही सहयोग 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी प्राप्त हुआ तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुस्को की ओर से जमशेदपुर को देशभर में रैंक वन लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. ज्ञात हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ था. इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक, दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक और तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details