जमशेदपुर:शहर में कोरोना सक्रमण दोबारा न फैले इसे लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने एक बार फिर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर के तमाम चेकनाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-रांची: सुनसान इलाकों में लूटपाट करने वाले गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर एक हुआ फरार
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बैठाई गई जांच टीम
इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में हाल ही में एक ही परिवार से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनका ट्रेवल हिस्ट्री ओडिशा पाया गया था. इसके बाद शहर से सटे ओडिशा बॉर्डर पर फिर से चैकिंग बढ़ा दी गई. ओडिशा से आने वाले सभी लोगों का पहले मेडिकल जांच कराया जाता है, उसके बाद चालक का नबंर लिखा जाता है. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम बैठाई गई है, जो बाहर से आने वाले ट्रेन यात्रियों की जांच कर रही है और उनका नाम और फोन नबंर क्लैक्ट कर रही है.