झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में शामिल होंगी आदिति, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की हैं छात्रा - Jamshedpur news

जमशेदपुर की रहने वाली आदिति कुमारी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में हिस्सा लेगी. इससे आदिति के परिजन और विश्वविद्यालय के कुलपति काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आदिति ने सिर्फ जमशेदपुर का नहीं, बल्कि झारखंड का मान बढ़ाया है.

Republic Day
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड में शामिल होंगी आदिति

By

Published : Jan 26, 2023, 6:08 AM IST

Updated : Jan 26, 2023, 2:33 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्रा आदिति कुमारी को 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी. एनसीसी के बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राजपथ पर होने वाले परेड में शामिल होगी. बिहार-झारखंड से एकमात्र अदिति कुमारी चयनित की गई है. आदिति के कैंप में जाने से पहले उसके परिजन और यूनिवर्सिटी की कुलपति के साथ सभी लोग काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंःRepublic Day 2023: राजपथ पर दर्शन देंगे बाबा बैद्यनाथ, गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगा वैभव

आदिति जमशेदपुर के बारिडीह के रहने वाली है और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटि से अग्रेंजी में ग्रेजुएशन कर रही है. आदिति अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं और विकट परिस्थिति में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही है. आदिति के पिता वीरेन्द्र सिंह झारखंड पुलिस में थे और 12 अक्टुबर 2015 को जामताड़ा में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.

आदिति के इस चयन से उसकी मां काफी खुश हैं. आदिति की बड़ी चाची कहती हैं कि आज आदिति के पिता रहते है तो काफी खुश होते. उन्होंने बताया कि आदिति बचपन से आईपीएस बनना चाहती है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत भी करती है. उन्होंने कहा कि आदिति की मेहनत का परिणाम में एनसीसी कैडेट में चयन हुआ है.

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति भी आदिति के इस सफलता पर काफी खूश है. यूनिवर्सिटी की कुलपति ने खुद आदिति से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही आदिति की पढ़ाई और फीस माफ करने को लेकर डीएसब्ल्यू को जरूरी निर्देश भी दी है. कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव की बात है. हमारी छात्रा आदिति पूरे झारखंड-बिहार के एनसीसी डायरेक्टरेट से एकमात्र कैडेट हैं, जो दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता में शामिल होंगी. प्रतियोगिता में उनका मुकाबला भारत के 17 अलग अलग डायरेक्टरेट से आए बेस्ट कैडेट्स से होगा. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर संजय शांडिल्य, पीआई स्टॉफ और सीटीओ प्रीति को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने पेशेवर तरीके से आदिति को प्रशिक्षित किया है.

गणतंत्र दिवस कैंप की शुरुआत आईजीजीबीसी (इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर कंपटीशन) से हुई है. इस प्रतियोगिता के कई पड़ाव हैं. आदिति ने इन पड़ावों को सफलतापूर्वक पार कर दिल्ली में हैं. आदिति गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर होने वाले परेड में हिस्सा लेकर जमशेदपुर ही नही झारखंड के लिए गर्व की बात है.

Last Updated : Jan 26, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details