जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर की चोरी कर स्क्रैप बनाकर बेचते थे. डीएसपी ने बताया कि शातिर चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधी जमशेदपुर और आसपास के जिलों से ट्रक और हाइवा की चोरी करते और दूसरे राज्यों में स्क्रैप बनाकर बेचते थे. पुलिस ने कई चोरी के ट्रक का स्क्रैप बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार शर्मा, चंदन यादव उर्फ कल्लू, अर्जुन सेन और अजय सिंह शामिल हैं. इनके पास 3 टन कटा हुआ ट्रेलर बेड, ट्रेलर का नंबर प्लेट, कटिंग करने में उपयोग होने वाला गैस सिलेंडर, ट्रेलर के टायर और रिम के साथ साथ मोबाइल बरामद किया गया है.