जमशेदपुर: जिले के समाहरणालय में आज निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय द्वारा होम आइसोलेशन में रहे रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु गठित कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक की गई. बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और झारखंड सरकार द्वारा बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेशन में रखने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. इसके आलोक में उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा कोषांग का गठन करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया था. कोषांग गठन के पश्चात प्रतिदिन इसके सदस्यों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि जिला प्रशासन को पता रहे कि संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या तो नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें:3 बहनों की डोभा में डूबने से मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा गांव
बता दें कि आईडीएसपी कार्यालय द्वारा प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सूचि उपलब्ध कराई जाती है. इसके बाद संबंधित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. वहीं, इस क्रम में जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है उन्हें होम आइसोलेशन की सूची से हटा दिया जाता है. निदेशक डीआरडीए ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी सदस्य कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें, जिससे ससमय सभी मरीजों तक पहुंच सुनिश्चित हो सके. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार डॉ. इरफानुल्लाह अंसारी-आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. कुंदन कुमार सिंह- चिकित्सक, विक्रम अग्रवाल, प्रिया कामना कुजुर, मनीषा सिन्हा उपस्थित थे.
जमशेदपुर में कोरोना वायरस केस
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2608 है. इसमें 805 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1803 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो गुरुवार को 734 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिले में 1 अगस्त शनिवार को भी जिले में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 35,8,316 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.85% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.92% हो गई है.