झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प. बंगाल से लगे पूर्वी सिंहभूम के जिलों बढ़ेगी गश्ती, एसएसपी ने दिए निर्देश - Purulia and Kharagpur in West Bengal

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डाॅ. एम तमिलवणन की अध्यक्षता में सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें पुलिस अधिकारियों को सीमावर्ती इलाके में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डाॅ एम तमिल वणन की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Mar 13, 2021, 11:45 AM IST

जमशेदपुरः पश्चिम बंगाल में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डाॅ एम तमिल वणन की अध्यक्षता में सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती इलाके में गश्ती बढ़ाए.

यह भी पढ़ेंःबंगाल चुनाव को लेकर जमशेदपुर रेल पुलिस अलर्ट, ट्रेनों में होगी सघन जांच

बैठक में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और खड़गपुर सहित अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल, आपराधिक और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को सख्ती से रोकथाम करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला के डीएसपी और थाना प्रभारियों से कहा कि पुलिस की गश्ती टीम तैनात करें जिससे असामाजिक तत्वों गर कड़ी नजर रखी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details