झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मनरेगा योजना में जारी कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश - जमशेदपुर में मनरेगा में मिला रोजगार

पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया. कोकपाडा, नरसिंहगढ़ तथा पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में कार्यों का जायजा हुआ.

कार्यों का निरीक्षण
कार्यों का निरीक्षण

By

Published : Jun 25, 2020, 2:25 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा के तहत कार्य जारी हैं. इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. राज्य के सभी जिलों में इस दिशा में कार्य जारी है. इसी क्रम में घालभूमगढ के एनईपी के निदेशक सह वरीय पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो द्वारा कोकपाडा, नरसिंहगढ़ तथा पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में मनरेगा से संबंधित आम बागवानी एवं मेढ़ बंदी का निरीक्षण किया गया.

वरीय पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य को यथाशीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें. प्रत्येक पंचायत के सभी गांव में पांच योजना चालू रखने का निर्देश दिया गया. योजना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी मजदूरों को मास्क लगाने को कहा गया. इस अवसर पर आर ई ओ, अभियंता एवं एपीओ नीलिमा तथा एई, जेई ,बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details