जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में 3 सदस्यीय एमसीआई की टीम ने शुक्रवार को अस्पताल और एमजीएम कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए इमरजेंसी की व्यवस्था के साथ ही डॉक्टरों के रोजमर्रा के अटेंडेंस की रिपोर्ट की भी जांच की गई.
MCI की 3 सदस्यीय टीम ने MGM अस्पताल का किया निरीक्षण, मेडिकल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में सौंपी जाएगी रिपोर्ट - एमजीएम कॉलेज
कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में 3 सदस्यीय एमसीआई की टीम ने शुक्रवार को अस्पताल और एमजीएम कॉलेज का निरीक्षण किया. दौरे पर आई टीम अस्पताल की स्थिति को देखकर काफी नाराज दिखे.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के लायक भी नहीं बचेगी भारतीय जनता पार्टी: सुप्रियो भट्टाचार्य
नाराज दिखी टीम
एमजीएम अस्पताल के दौरे पर शुक्रवार को तीन सदस्य एमसीआई की टीम जमशेदपुर पहुंची. बताया जा रहा है कि ग्वालियर और मणिपुर अस्पताल की टीम ने अस्पताल और कॉलेज का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल में लगे एक्सरे मशीन की जांच की और उसकी फोटोग्राफी भी की. साथ ही इमरजेंसी में आने जाने वाले मरीजों के रजिस्टर को भी खंगाला. इसके अलावा ब्लड बैंक की टीम ने भी अस्पताल परिसर का मुआयना किया. एमसीआई की टीम मेडिकल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में सारी रिपोर्ट सौपेंगे. दौरे पर आई टीम अस्पताल की स्थिति को देखकर काफी नाराज दिखे.