झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल परिसर में विराजी मां दुर्गा, बड़ी संख्या में बंदी कर रहे हैं नवरात्र - जमशेदपुर में जेल में कलश की स्थापना

नवरात्र में हर आम और खास मां दुर्गा को खुश करने में लगा है. हर कोई अपनी शक्ति के अनुसार भक्ति कर रहा है. जमशेदपुर के सेंट्रल जेल में भी आज कल माहौल काफी भक्तिमय बना हुआ है. कारा में काम करने वाले कर्मियों ने अपने वेतन से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है.

जेल के अंदर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा

By

Published : Oct 5, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 4:36 PM IST

जमशेदपुरः नवरात्र में मां दुर्गा की भक्ति में हर कोई गोते लगा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में मां दुर्गा की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. जेल परिसर के अंदर और बाहर भव्य तरीके से सजाया गया है. जेल परिसर के अंदर बनाए गए पंडाल में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिक की मूर्ति स्थापित की गई है. मंत्रोचारण से पूरा परिसर भक्तिमय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर


वहीं, घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि जेल के सफाईकर्मी से लेकर अधीक्षक सभी के दो दिन के वेतन से पूजा का आयोजन हर साल किया जाता है. इस दौरान बंदियों में भोग का वितरण किया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में बंदी नवरात्रि की उपासना कर रहे हैं. जेल के अंदर तीन जगहों पर कलश स्थापना की गई है. इसकी विशेष व्यवस्था किया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पूरे जेल परिसर के अंदर और बाहर भक्तिमय माहौल रहता है.

पूजा के दौरान घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में श्रद्धालु भोग लेने भी जाते हैं. जेल के अंदर तीन जगहों पर कलश की स्थापना की गई है. बता दें कि 11 बंदी नवरात्रि उपासना में हैं जिनमें 8 पुरुष और 3 महिला बंदी है. नवरात्र उपासना करने वाले बंदी में माशूक मनीष, मुकेश चौधरी, कुणाल जैना, कन्हैया चौधरी, अनिल गांगुली, शिव कुमार सिंह, संजू सिंह और सुबोध गौड़ शामिल है.

ये भी पढ़ें-सीने पर कलश स्थापना कर माता की आराधना करती है हठयोगी महिला, पिछले 5 सालों से जारी है सिलसिला

वहीं, उपासना करने वाली महिला बंदियों में स्वेता दास, शीतल सपना और जीईट देवी शामिल है. नवरात्रि उपासना करने वालों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से भी व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details