जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जा रही जमशेदपुर पूर्वी में चुनावी रंग चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे, उनके ही सरकार में मंत्री रह चुके मंत्री सरयू राय ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. वे जमशेदपुर पूर्वी में जगह-जगह सभा के साथ-साथ पदयात्रा सह जन संपर्क कर स्थानीय लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.
सरयू राय इस दौरान जनता की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम लोगों से मिल रहे अपार जन समर्थन पर उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पूर्वी की जनता ने फैसला कर लिया है कि किसे अर्श पर ले जाना है और किसे फर्श पर ले जाना है.