जमशेदपुर:शहर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अचानक मौसम के बदलने से तापमान बढ़ गया है और लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए बीमार पड़ने पर घरेलू नुस्खा न अपनाकर डॉक्टर से संपर्क कर इलाज कराएं.
ये भी पढ़ें-रांची में अगले 1 सप्ताह तक आसमान में खिलेगी धूप, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम बदलने से हो रही है परेशानी
जमशेदपुर में मौसम बदलने के कारण तापमान बढ़ गया है. दिन में तापमान 36 डिग्री के करीब पहुंच गया था. वहीं शाम के बाद तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इन दिनों ज्यादा संख्या में मरीज आ रहे हैं. जांच के दौरान यह पाया गया कि आने वाले मरीजों में सिर दर्द, बुखार, बदन दर्द और दस्त जैसी बीमारी से लोग पीड़ित हैं.
खूब पानी पीने की सलाह
सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण विजय बाखला ने बताया कि शहर में अचानक मौसम में बदलाव आया है. ठंड के मौसम में लोग पानी कम पीते हैं, जबकि खान-पान भी सबसे अलग रहता है. ऐसे में अचानक गर्म मौसम में पुरानी आदत के कारण लोग पानी कम पीते हैं और खान-पान में बदलाव भी होता है, जिसके कारण बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और दस्त जैसी बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि समय-समय पानी का सेवन करते रहना चाहिए और तेल, घी और मसालेदार चीजों का कम इस्तेमाल करने की जरूरत है. कोई परेशानी होने पर वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए घरेलू नुस्खा न अपनाकर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कराने की जरूरत है.