जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि जमशेदपुर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के कोई मामले सामने नहीं आए है. जिससे यहां के लोगों के लिए राहत की बात है.
बताया जा रहा कि जिले में अभी तक 383 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया है. जिसमें 240 की रिर्पोट नेगेटिव आई है, जबकि 143 के रिर्पोट आने बाकी है. वहीं रविवार को विभिन्न प्रखंडों से 31 संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए गए है. इनमें एमजीएम अस्पताल में आठ, जुगसलाई से 19 और बिष्टूपुर के एक शामिल हैं.