झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन लगातार चला रहा सड़क जागरूकता अभियान, लेकिन फिर भी हादसों में नहीं आ रही कमी

पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. सड़क हादसा को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन हादसों में कमी नहीं आ रही है.

By

Published : Jan 22, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:08 PM IST

Increase in road accidents in Jamshedpur
सड़क हादसों को लेकर जागरुकता अभियान

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद पूर्वी सिंहभूम जिला में सड़क दुर्घटना मे कमी नहीं आ रही है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाए चला रहा है, लेकिन 2018 की तुलना में इस बार जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

पूर्वी सिंहभूम जिला में 2019 के जनवरी से दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार 327 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 215 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि 2018 के जनवरी से दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार 311सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई. स्थानीय लोग इतनी बड़ी संख्या में सड़क हादसे को तेजी से गाड़ी चलाना, नियम का पालन नहीं करना, नशा का सेवन कर गाड़ी चलाना मानते हैं.

इसे भी पढ़ें:-पति ने पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत, 2 बच्चों की हालत गंभीर, खुद की भी ले ली जान

वहीं सङक दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन अनेक प्रकार का अभियान चला रहा है. सड़क पर चलने वाले बाईक चालकों को हेलमेट पहनने के साथ साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी जाती है. यही नहीं स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई फिल्म दिखाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि अस्पताल में आने वाले एक्सीडेंट की ज्यादा मौतें हेड इन्जूयरी के कारण होती है.

2018 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीनासंख्यामौतघायल
जनवरी 31 21 17
फरवरी 20 23 09
मार्च 24 13 15
अप्रैल 30 19 14
जून 32 15 19
जुलाई 20 09 15
अगस्त 32 28 12
सितंबर 28 17 13
अक्टूबर 24 15 14
नवंबर 27 24 09
दिसंबर 22 16 11
कुल 311 219 157

2019 में सड़क दुर्घटना का डाटा

महीनासंख्यामौतघायल
जनवरी 31 20 20
फरवरी 35 23 22
मार्च 24 13 32
अप्रैल 32 19 23
मई 23 14 21
जून 27 16 23
जुलाई 25 16 20
अगस्त 31 26 20
सितंबर 29 21 02
अक्टूबर 19 14 14
नवंबर 27 16 21
दिसंबर 24 17 10
कुल 327 215 228
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details