झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, लोगों को सताने लगा लॉकडाउन का डर

एक तरफ जहां पूरे देश कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. वहीं एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. जमशेदपुर में भी पिछले पांच दिनों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लोगों में भय का माहौल हो गया है. वहीं जिला प्रशासन भी कोरोना की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड में है.

increase-in-number-of-corona-patients-in-jamshedpur
कोरोना

By

Published : Mar 24, 2021, 6:02 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली और लाखों लोग महीनों तक घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया था. एक साल पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 23 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी. एक वर्ष बीत जाने के बाद एक बार फिर से देश के कई राज्यों महराष्ट्र, भोपाल, गुजरात, नागपुर, पंजाब और राजस्थान जैसे कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसके रोकथाम के लिए देश के कुछ जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: त्योहारों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, कई आला अधिकारी रहे मौजूद

जमशेदपुर के रहने वाले लोगों को भी अब चिंता सताने लगी है कि कहीं फिर से लॉकडाउन न लग जाए. लोगों का कहना है कि महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी पर आ चुकी है, कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनों को अपनी देखभाल खुद करनी होगी.

पिछले पांच दिनों शहर में आए 100 से अधिक मरीज
जमशेदपुर में पिछले पांच दिनों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 145 है. वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले आए थे. कोरोना से शहर में अब तक 356 मौतें हो चुकी है. झारखंड में रांची के बाद सबसे ज्यादा मौतें जमशेदपुर में हुई है. होली को लेकर जिले के उपायुक्त राज्य के आपदा प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही पर्व को लेकर राज्य सरकार के ओर से नए आदेश जारी किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details