जमशेदपुर: कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली और लाखों लोग महीनों तक घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया था. एक साल पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 23 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी. एक वर्ष बीत जाने के बाद एक बार फिर से देश के कई राज्यों महराष्ट्र, भोपाल, गुजरात, नागपुर, पंजाब और राजस्थान जैसे कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसके रोकथाम के लिए देश के कुछ जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: त्योहारों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, कई आला अधिकारी रहे मौजूद
जमशेदपुर के रहने वाले लोगों को भी अब चिंता सताने लगी है कि कहीं फिर से लॉकडाउन न लग जाए. लोगों का कहना है कि महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी पर आ चुकी है, कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनों को अपनी देखभाल खुद करनी होगी.
पिछले पांच दिनों शहर में आए 100 से अधिक मरीज
जमशेदपुर में पिछले पांच दिनों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 145 है. वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले आए थे. कोरोना से शहर में अब तक 356 मौतें हो चुकी है. झारखंड में रांची के बाद सबसे ज्यादा मौतें जमशेदपुर में हुई है. होली को लेकर जिले के उपायुक्त राज्य के आपदा प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही पर्व को लेकर राज्य सरकार के ओर से नए आदेश जारी किए जा सकते हैं.