जमशेदपुरः झारखंड सरकार की घोषणा के अनुसार शुक्रवार से राज्यभर में 18+ आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जमशेदपुर में भी निर्धारित 13 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इस पर जमशेदपुर जिला प्रशासन पर अधूरी तैयारियां और बगैर ग्राउंडवर्क के काम करने का आरोप मढ़ते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने विरोध व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ेंःमुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की
कहा कि 18+ टीकाकरण में शहरी जमशेदपुर और विशेषकर पूर्वी विधानसभा की उपेक्षा की गई है. स्थानीय विधायक सरयू राय पर भी इस संवेदनशील विषय पर उचित पक्ष ना रखने का आरोप पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया.
उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय की निष्क्रियता का प्रतिफल रहा कि पूर्वी विधानसभा में 1 भी वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारित नहीं किया गया. इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम में महज कुछ ही दूरी पर 2 वैक्सीनेशन केंद्र संचालित करने को भी भाजपा ने विभेदपूर्ण बताया.