जमशेदपुरःटाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की है. बैठक में टाटा नगर रेल पुलिस के सभी अधिकारी शामिल रहे. वर्तमान में ट्रेनों का परिचालन बढ़ने से अपराध बढ़ा है, जिसे देखते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. जिससे यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी ना राह सके.
बढ़ रहीं हैं ट्रेनों में लूटपाट की वारदातें, रेल एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश - रेल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश
जमशेदपुर में टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई है. बैठक में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण बनाये रखने के साथ-साथ यात्रियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए रेल एसपी ने कई निर्देश दिया है.
पढ़ेंः-जमशेदपुर: कुएं में गिरने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम
टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में ट्रेन के परिचालन बढ़ने से अपराध बढ़ा है, जिसे देखते हुए पुराने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया है साथ ही कहा कि जो अपराधी फरार चल रहे हैं उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में संदिग्ध दिखे जाने पर उन पर निगरानी बनाये रखना है. वहीं रेल एसपी ने बताया कि स्टेशन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
TAGGED:
टाटानगर रेल पुलिस