जमशेदपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरे जिले में शुरु हो चुका है. कोरोना का टीका लगवाने में तेजी लाने के लिए सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रभावी रूप से खड़े हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले के 2 स्थानों पर सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया. ये सहायता केंद्र साकची स्थित रेड क्रॉस भवन और सदर अस्पताल में प्रारंभ किया गया. इन दोनों स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी.
ये भी पढ़ें-रामरुद्रा स्कूल में एसपी दे रहे गणित का ज्ञान, हर रविवार कराते हैं IIT और JEE की तैयारी
हेल्पडेस्क की शुरुआत
टीकाकरण अभियान को प्रभावी और जन सहायता के लिए हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई. बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया. सहायता केंद्र में आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है. इस संबंध में पार्टी के वरीय नेता देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मानव सेवा ही धर्म है.