झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का शुभांरभ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

टाटा नगरी जमशेदपुर में आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट में करीब 125 गोल्फर भाग ले रहे हैं.

गोल्फ टूर्नामेंट
गोल्फ टूर्नामेंट

By

Published : Dec 16, 2020, 7:17 PM IST

जमशेदपुरः टाटा नगरी जमशेदपुर में आज से टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का शुभांरभ हो गया. इसमें करीबन 125 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं जिसमें तीन अंतराराष्ट्रीय गोल्फर भी है. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. सभी गोल्फर का इस कोरोना काल में कोरोना टेस्ट किया गया है फिर सभी खिलाड़ियो को खेलने की अनुमति दी गयी है.

टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का शुभांरभ.

जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ मैदान आज से तीन दिनों तक चलने वाले टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई. इस टूर्नामेंट का उदघाटन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया.

उदघाटन के पश्चात मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टाटा स्टील के प्रयास से यहां पर एक इस प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःरांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबाल हॉल में तीन पुस्तकों का किया लोकार्पण

टाटा स्टील का यह प्रयास काफी सराहनीय है. यहां के गोल्फ मैदान से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगे भी इस प्रकार की खिलाड़ी यहां से निकलते रहेंगे.

बता दें कि आज से शुरु हुए डेढ़ करोड़ इनाम राशि वाली गोल्फ टूर्नामेंट में करीब 125 गोल्फर भाग ले रहे हैं. पूरे खेल का आयोजन बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details