जमशेदपुरः कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारियों का असर रामनवमी पर भी देखने को मिला है. शहर के सभी अखाड़ा समितियों ने अपने-अपने अखाड़ा में पूजा अर्चना की लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग इस पूजा में दिखा.
रामनवमी पूजा पर भी कोरोना का असर, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते की पूजा - रामनवमी पूजा पर भी कोरोना का असर
कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारियों का असर पर्व त्योहार पर भी पड़ने लगा है. इस बार रामनवमी पर्व पर भी इसका सीधा असर देखने को मिला.
लोग दूर-दूर रहकर मास्क का उपयोग कर मंदिर पहुंचे और बजरंगबली की पूजा अर्चना की. साथ ही समिति के लोगों ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. पूजा करें लेकिन प्रसाद का वितरण ना करें. जो लोग पूजा करने आए अपना प्रसाद खुद-ब-खुद लेकर घर चले गए. उधर जिला प्रशासन ने भी सभी अखाड़ा समितियों से आग्रह किया था की पूजा करें लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें. उधर शहर के सभी अखाड़ा समितियों ने ऐलान किया है कि इस बार रामनवमी का विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा. वैसे लोग अपने अपने तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पूजा करते दिखे.