जमशेदपुरः देशभर में डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन से विवाद और चिकित्सकों पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मुखर होने लगी है. चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर आईएमए देशव्यापी राष्ट्रीय प्रोटेस्ट दिवस मनाने की तैयारी में है. जमशेदपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. उमेश खां ने बताया कि आज डॉक्टर असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि पूरे देश में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक कानून लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा त्राहिमाम पत्र, खनिज संपदा को बचाने की मांग
डॉ. उमेश खां ने कहा कि देशभर में डॉक्टर और अस्पताल पर लगातार हो रहे हमले के चलते डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर विगत कई वर्षों से लगातार सरकार से मांग कर रही है कि डॉक्टर्स को कानून की सुरक्षा प्रदान किया जाय. आईएमए का कहना है कि अब तक कानून की सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया. इससे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 18 जून 2021 को राष्ट्रीय प्रोटेस्ट दिवस मनाने का निर्णय लिया है. जमशेदपुर के साकची स्थित आईएमए भवन में जमशेदपुर आईएमए की टीम ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.