जमशेदपुर: केंद्र सरकार की ओर से चिकित्सा पद्धति में नए नियमों को लागू किए जाने का IMA ने विरोध किया है. इसे लेकर जमशेदपुर आईएमए के सचिव ने बताया कि इसके खिलाफ 11 दिसंबर को संगठन से जुड़े देश के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर सभी विभाग बंद रहेंगे. IMA ने कहा कि, इस हड़ताल से कोविड जांच मुक्त रहेगा. एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि अविलंब इस नए नीति को वापस ले.
आईएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह का बयान नीति आयोग से परेशानी जमशेदपुर में आईएमए ने बैठक कर सरकार की ओर चिकित्सा व्यवस्था में नए नियम को लागू करने का विरोध किया है. इसके लिए आईएमए 11 दिसंबर को अपना विरोध दर्ज करेगी. पूरे भारत मे MCI के तहत चिकित्सा पद्धति के नियम का पालन किया जाता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की नए नीति में इसे एमसीआई की जगह नीति आयोग के अधीन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में सात हजार युवाओं ने मांगा रोजगार, जानें नियोजन दफ्तर कितनों को दिला सका काम
अविलंब इस नए नीति को वापस लेने की मांग
आईएमए ने सरकार के इस नीति को गलत करार देते हुए कहा कि इसके प्रावधानों के कारण मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाएगी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जिंदगी खतरे में आ जाएगी. जमशेदपुर आईएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सरकार के इस नए नियम के विरोध में आईएमए 8 दिसंबर को जिले के सभी चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को जागरूक करेगी और 11 दिसंबर को पूरे भारत में सभी अस्पतालों के इमरजेंसी विभाग को छोड़कर सभी विभाग बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बंदी में कोविड जांच मुक्त रहेगा. सचिव ने बताया कि एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि अविलंब इस नए नीति को वापस ले और पुराने नियम को लागू करने की घोषणा करें.