झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, तस्कर फरार - jharkhand news

जमशेदपुर में उत्पाद विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. बुधवार को उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. हालांकि शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. गुप्त सूचना पर उत्पाद आयुक्त ने छापेमारी की.

illegal mahua liquor seized in Jamshedpur
जमशेदपुर में सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

By

Published : Mar 10, 2021, 10:47 AM IST

जमशेदपुर: उत्पाद विभाग का अवैध देसी और विदेशी शराब के खिलाफ अभियान जारी है. इसी दौरान बुधवार की सुबह भी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. हालांकि इस दौरान अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे. विभाग ने इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी रखा है.

ये भी पढ़ें-रांचीः कुटीयातु स्थित मकान से 150 बोतल नकली शराब जब्त, आरोपी युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

जानकारी के मुताबिक पूर्वी सिहभूम के सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध रुप मे महुआ शराब बंट रहा है. इसी आधार पर विभाग ने टीम गठित की और छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल के छत से गिरा लिफ्टमैन, मौके पर मौत, परिजनों ने बताया साजिश

छापेमारी के दौरान 1500 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. अवैध शराब कारोबारी आंख बचाकर फरार हो गए. इसके बाद विभाग ने 4 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया और उन्हें पकड़ने के लिए विभाग छापेमारी अभियान चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details