झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध LPG भंडारण और गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़, 159 सिलेंडर जब्त - Jharkhand news

जमशेदपुर में रिहाइशी इलाके में एलपीजी का भंडारण और रिफिलिंग हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर यहां से 159 अवैध सिलेंडर जब्त किए हैं.

Illegal LPG storage and gas refilling business busted in jamshedpur
Illegal LPG storage and gas refilling business busted in jamshedpur

By

Published : Jul 12, 2022, 9:16 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिला के धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने शहर के बारीडीह बस्ती के शांतिनगर में चल रहे अवैध LPG भंडारण और गैस रिफिलिंग कारोबार का पर्दाफाश किया है. इस दौरान उक्त स्थल से 159 सिलेंडर बरामद किए गए हैं. इस सबंध में बताया जाता है कि धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं मिला वेतन, हड़ताल पर गए एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर

जानकारी के अनुसार, बारीडीह बस्ती के शांतिनगर में अवैध LPG भंडारण और गैस रिफिलिंग कारोबार किया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा को मिली इसके आधार पर उन्होंने छापेमारी की. जहां से घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के 159 सिलेंडर जब्त किए गए. वहीं, जिला प्रशासन ने गैस एजेंसी के मालिक समेत दो व्यक्ति पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.


छापेमारी के दौरान परिसर में अवैध रूप से HP का 19 kg भरा हुआ व्यावसायिक सिलेंडर 23, HP का 19 kg खाली व्यावसायिक सिलेंडर 32, HP का 14.2 kg भरा हुआ व्यावसायिक सिलेंडर 88, HP का 14.2 kg का खाली घरेलू सिलेंडर 15, 5 kg का HP का खाली सिलेंडर 01, गैस रिफिलिंग करने वाला लोहे का पाइप 01, GST invoice की कॉपी 16 तथा मैनुअल वितरण पंजी की कॉपी 04 समेत 4 वाहन जब्त किए गए.

इस सबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जांच के क्रम में उपरोक्त सिलेंडर विमला एचपी गैस एजेंसी, बिरसानगर जोन 3 का पाया गया, जिसका भंडारण एवं परिवहन अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में कालाबाजारी एवं गैस कटिंग के उद्देश्य से किया जा रहा था. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर रिहाइशी इलाके में गैस कटिंग या LPG का अवैध भंडारण हो रहा है तो जिला प्रशासन को सूचित करें. साथ ही उपभोक्ताओं से भी अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि LPG की आपूर्ति माप-तौल कर लें क्योंकि गैस कटिंग होने से लोगों के साथ छल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details