जमशेदपुरःशहर में उत्पाद विभाग की तरफ से अवैध रूप से बनाई जा रतही महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया. शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी के दौरान शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं, इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.
जमशेदपुरः अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी, 1 गिरफ्तार - जमशेदपुर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान
जमशेदपुर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर जावा महुआ 3 हजार किलो और अवैध रूप से बनाई गई करीब 240 लीटर शराब बरामद की है. मौके से विभाग ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-रांची: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सुखदेव भगत को बीजेपी ने किया निष्कासित
कई जगह भट्ठियां की ध्वस्त
सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पोटका थाना के सहयोग से रानीकुदर गांव में 2 अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. मौके पर 180 लीटर बनी हुई महुआ शराब बरामद कर जब्त किया. वहीं, दुसरी ओर पोटका थाना अंतर्गत वर्धागोडा में चल रही दो अवैध शराब अड्डे को विभाग ने ध्वस्त किया. इसके अलावा लाइन टोला परसुडीह-थाना परसुडीह, जुगसलाई, दायगुटू, कुमरुम बस्ती थाना मानगो में छापामारी की गई. इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में जावा महुआ 3 हजार किलो और अवैध चुलाई शराब करीब 60 लीटर बरामद की गई.