जमशेदपुर: दो दिन पहले जिले के एपेक्स अस्पताल के समीप जाने-माने कैंसर चिकित्सक डॉ. एसके कुडू पर गोली चलाई गई थी. इस मामले को लेकर आईएमए का प्रतिनिधिमंडल डीसी और एसएसपी से मिला.
IMA के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, डॉ. एसके कुडू पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर जाने-माने कैंसर चिकित्सक डॉ. एसके कुडू पर दो दिन पहले गोली चलाई गई थी. इस मामले को लेकर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय सिंह ने जिले के उपायुक्त और एसएसपी से मुलाकात की और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
![IMA के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात, डॉ. एसके कुडू पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3818864-thumbnail-3x2--goli.jpg)
इस दौरान डॉ. कुंडू को सुरक्षा के देने के साथ-साथ हमले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस संबंध में आईएमए के जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि डॉक्टर कुंडू पर दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा हमला किया गया जो काफी दुखद है.
ये भी देखें-बिना सरकारी सुविधा पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे, 'ओलचिकी' में पढ़ाई से 100 फीसदी होती है उपस्थिति
वहीं, मृत्युंजय सिंह ने प्रशासन से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि 6 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान अज्ञात अपराधियों ने कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. एसके कुंडू से फोन पर 5 लाख की रंगदारी की मांग की थी. जब इन्होंने रंगदारी देने से इनकार कर दिया तो अपराधियों की ओर से अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इस घटना के तीन दिन बाद उन्हे निशाना बनाया गया था, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे.