जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड की रहने वाली महिला को उसके पति ने जीवित रहते ही मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने अपनी भाभी के साथ मस्जिद में निकाह कर लिया. पीड़ित महिला ने न्याय के लिए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट से फरियाद लगाई है.
पति ने पत्नी की कागजों पर की हत्या, फिर रचाई दूसरी शादी - जीवित रहते ही मृत घोषित
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल में रहने वाले एक व्यक्ति ने कागजों पर ही अपनी पत्नी को मार दिया और दूसरी शादी रचा ली. मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित न्याय की गुहार लगाने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के पास पहुंच गई.
इसे भी पढे़ं:जमशेदपुर: जेल में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
महिला ने बताया कि साल 2014 में उसकी शादी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मंजर हयात से हुई थी, शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला ने साल 2015 में एक बेटी को जन्म दिया और वह अपने मायके जमशेदपुर में रहने आ गई. कुछ दिनों बाद उसके पति ने उससे बातचीत करना बंद दिया. महिला को जानकारी मिली की उसके पति मंजर ने कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की रहने वाली (रिश्ते में दूर की भाभी) से निकाह कर लिया है. पीड़िता की भाभी विधवा है. मंजर ने शादी के शपथ पत्र में लिखा है कि उसकी पहली पत्नी मर चुकी है, जिसके बाद वह अपने बच्चे के लिए शादी कर रहा है.