झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में होटल और लॉज में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया हुई सरल, गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की शुरुआत - झारखंड में अपराध पर अंकुश

अब जमशेदपुर के होटल और लॉज मालिकों को अपने गेस्ट के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पूर्वी सिंहभूम में होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत हो गई है. Guest verification system started in Jamshedpur.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-November-2023/jh-eas-02-hotalsystem-img-jh10003_04112023213252_0411f_1699113772_1016.jpg
Guest Verification System Started In Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 2:23 PM IST

जमशेदपुरः कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने जिले के होटलों और लॉजों में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया है. इस मौके पर डीआईजी ने बताया कि इस सिस्टम के जरिए होटल और लॉज के संचालकों को थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्हें सारी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से अपराध पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ें-टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह किया जाएगा विकसित, तीन पहाड़ स्टेशन से 3 नए ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू: साउथ ईस्टर्न रेल जीएम

जमशेदपुर एसएसपी के साथ कई वरीय पुलिस अधिकारी थे मौजूदः बिष्टपुर स्थित होटल सोनेट में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल और एनआईसी झारखंड के एसआईओ निदेशक डॉ पीयूष गुप्ता के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी, होटल एंड लॉज एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.

राज्य सूचना विज्ञान केंद्र ने तैयार किया है साफ्टवेयरः आपको बता दें कि राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र झारखंड के द्वारा गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. मौके पर कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा ने बताया कि झारखंड में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और होटल मालिकों को एकजुट होने की जरूरत है. यह सिस्टम केवल कोल्हान डिवीजन ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों को भी कवर करेगी. इससे अपराध पर अंकुश लगेगा.

होटलों से होगा निर्बाध संचारःडीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. जिसमें होटल अतिथियों के पुलिस सत्यापन के लिए समर्पित अपनी तरह का पहला सॉफ्टवेयर पेश किया गया है. यह सॉफ्टवेयर होटलों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और जिला पुलिस विभागों के बीच निर्बाध संचार की सुविधा प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details