जमशेदपुरः लौहनगरी में पहली बार हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया, जिसमें हॉर्स राइडिंग स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर में खेल की असीम संभावनाएं हैं. भविष्य में हॉर्स राइडिंग स्कूल के राइडर्स देश में आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल होकर परचम लहरायेंगे.
ये भी पढ़ेंः जमशेदपुर में डॉग शो का आयोजन, एक जगह दिखेंगे 430 नस्ल के श्वान
जमशेदपुर में पहली बार हॉर्स राइडिंग शो, राइडर्स के हैरतअंगेज प्रदर्शन देख दर्शकों ने दबाई दांतों तले उंगलियां - जमशेदपुर में हॉर्स राइडिंग स्कूल
जमशेदपुर में पहली बार हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया. शो को वहां मौजूद दर्शक बहुत ही उत्साह से देख रहे थे.
![जमशेदपुर में पहली बार हॉर्स राइडिंग शो, राइडर्स के हैरतअंगेज प्रदर्शन देख दर्शकों ने दबाई दांतों तले उंगलियां Horse riding show in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17500854-957-17500854-1673880256302.jpg)
टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा बिस्टुपुर क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में संचालित हॉर्स राइडिंग स्कूल में पहली बार हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया. इस शो में 7 साल के बच्चे से लेकर युवा वर्ग के हॉर्स राइडर्स अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में शामिल हुए. आपको बता दें कि जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पिछले 29 साल से टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा हॉर्स राइडिंग स्कूल का संचालन किया जा रहा है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा राइडर्स रजिस्टर्ड हैं. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर का यह पहला हॉर्स राइडिंग स्कूल है जहां सबसे कम शुल्क में बच्चों को हॉर्स राइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है.
पहली बार हुए हॉर्स राइडिंग शो में अलग-अलग वर्ग के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को दिखाया. जिसमें जंपिंग शो ,बॉल एंड बकेट ,हैंकि पीकिंग के अलावा कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहली बार आयोजित इस शो को देखने के लिए लोगों में उत्साह भी देखा गया. मौके पर विजेता टीम और प्रतिभागियों को टाटा स्टील के सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्र ने मेडल और कप देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में खेल की असीम संभावनाएं हैं. फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, डॉग शो के अलावा हॉर्स राइडिंग के जरिए यहां के बच्चों को खेलने और सीखने का मौका मिलता है.