जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में दिन-ब-दिन कमी आती जा रही है. 9 चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों को अब सरकारी आइसोलेशन (government isolation center) में रहना होगा. होम आइसोलेशन की सुविधा बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-टीकाकरण शत-प्रतिशतः जानिए किस गांव ने स्थापित किया कीर्तिमान
ये जमशेदपुर वासियों के लिए राहत की खबर है. बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो जमशेदपुर में जहां 330 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए, वहीं रिकवरी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है, बीते सप्ताह मात्र दो ही लोगों की मौत हुई है. डीसी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिला में लगातार कमी आई है.