जमशेदपुरः कोविड-19 के संक्रमण के वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है. लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरतमंद समानों की होम डिलेवरी करवाने की व्यवस्था की हैं.
अब जिला प्रशासन ने दवा की भी होम डिलीवरी करवाने की अलग-अलग जाॅन के तहत व्यवस्था की है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 32 दुकानों का मोबाईल नंबर जारी किया हैं. जिसके तहत मोबाइल नंबर में दवा का प्रीकॉप्शन लिख कर भेज देने के बाद कुछ ही समय में दवा आपके घर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें-ठेले पर शव ले जाने का मामलाः बहरागोड़ा विधायक ने कहा- सरकार को बदनाम करने की है साजिश
दवा दुकान का नाम और नंबर
- लक्ष्मी मेडिकल, डिमना रोड, मानगो- 6206626110, 9334048628, 9934563114, 9934563114
- बालाजी मेडिकल,ओल्ड प्रक्रिया रोड- 7541064909, 6201093897
- मेडिका,आजाद नगर,मानगो- 9031757535,9031757535
- बिहार मेडिकल स्टोर मेन रोड बहारागोरा- 9934543626, 8340290813
- पूजा मेडिकल चाकुलिया- 98357 77777
- न्यू दुर्गा लैंड मेन रोड घाटशिला- 98355 27063
- जय श्री मेडिकल हॉल ब्लॉक रोड धालभूमगढ़- 91 9982 7905
- विजय मेडिकल स्टोर मेन रोड पटमदा- 99553 74628
- महामाया मेडिकल हॉल ,बोराम- 99551 26434
- महावीर मेडिकल कटिंग- 99554 66040
- मोदी मेडिकल कदमा बाजार कदमा- 78271 72724 ,97091 72561
- शोभा मेडिकल कदमा- 821 078 7592
- निलेश मेडिकल कदमा- 74882 37553
- न्यू मेडिकल सोनारी- 8002102368
- दास मेडिकल कागलनगर सोनारी- 9431761254
- अग्रेशन मेडिकल,सोनारी- 9334222227
- मेडिसिन सेंटर-साकची- 6204205785
- अग्रवाल मेडिकल,साकची- 9835135072
- ड्रग हाउस.- 8002880885
- प्रिंस मेडिकल,बिष्टूपूर- 9835120560
- सुदंर मेडिकल- बिष्टूपूर -9334323875
- रतन मेडिकल ,धातकीडीह- 9334829252
- श्री कृष्णा फार्मा ,गोलमुरी- 99051 21218
- कोलाय मेडिसिन सेंटर, गोलमुरी- 6299250147/ 8987650614
- वेदी मेडिकल , खङगाझार,टेल्को - 9470124640
- टेबलेट, खङगाझार,टेल्को - 6206327863
- राज मेडिसिन,टेल्को- 8709938292,9334399450
- माॅडल फार्मा बर्मामाईस- 9431525633
- दत्ता मेडिकल,बर्मामाईस- 8987692292,7004271396,8252544394
- शकंर मेडिकल, जुगसलाई -7762834142 ,98351 2648
- शिखर वाश मेडिकल, जुगसलाई- 9939613676,9835170171
- कल्पना मेडिकल परसुडीह- 9431131572,8092486093