झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'यास' को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट, तैयारियों के लिए अधिकारियों ने की बैठक - High alert in Jamshedpur due to cyclone Yaas

जमशेदपुर में चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर दो टीम भी बनाई गई है. एरिया सुपरवाइजर और क्षेत्रीय कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.

Impact of cyclonic storm Yas in Jamshedpur
जमशेदपुर में चक्रवाती तूफान यास का असर

By

Published : May 24, 2021, 6:22 PM IST

जमशेदपुर:चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसकी तैयारियों को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक अभियंता के साथ बैठक की. यह निर्देश दिया गया कि पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के तटवर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां के लोगों को अलर्ट किया जाए.

यह भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान 'यास' बंगाल की खाड़ी में हुआ मजबूत, झारखंड में हाई अलर्ट

दो टीमों का किया गया गठन

एरिया सुपरवाइजर और क्षेत्रीय कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. इसके साथ ही उनके खाने-पीने और सोने का प्रबंध किया जाए. आपात स्थिति में अगर सड़क पर घर या पेड़ गिर जाता है तो इसके लिए पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग दल का गठन किया गया है जो पेड़ काटेंगे. दो जेसीबी मशीनों को भी रखा गया ताकि रोड जाम न हो और तुरंत सड़क से मलबा हटाया जा सके. टीम लोगों को जागरुक करेगी ताकि किसी को कोई क्षति नहीं हो. तूफान के पहले लोग उचित जगह पर पहुंच जाएं. लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक चक्रवात नरम न पड़े तब तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details