जमशेदपुर:झारखंड में 30 नबंबर से 5 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए नेता लगातार दौरे पर हैं. इसी क्रम में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया.
जमशेदपुर में हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जेएमएम के लिए हर गरीब में बसते हैं राम - jharkhand assembly election
जमशेदपुर के बहरागोड़ा में हेमंत सोरेन ने गुरूवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी उपलब्धि बताकर भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी और जेएमएम ने जारी किया मैनिफेस्टो, देखिए किसके पिटारे में क्या?
हर गरीब में बसते हैं राम
बहरागोड़ा के जयपुरा गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में डंबल इंजन की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. सरकार गरीबों का हक छीन रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपना फैसला बताकर भोली भाली जवनता को बेवकूफ बना रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम के लिए तो हर गरीब राम है और हर गरीब की झोंपड़ी अयोध्या है.