रांची/जमशेदपुर:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरूवार जमशेदपुर के कई इलाकों मे बारिश हुई. बारिश के समय तेज घूप भी निकली हुई थी. शाम में तेज हवा भी चल रही है. वहीं राजधानी रांची के भी कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी रांची समेत खूंटी, पश्चिम सिंहभूम और जिले के कुछ भागों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है. राज्य के कई जगहों पर अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
इसे भी पढे़ं: 17 वीं सीनियर नेशनल रॉल बाॅल चैंपियनशिप 12 मार्च से होगी, जमशेदपुर में होगा आयोजन
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार शहर के तापमान में अगले 1 सप्ताह के दौरान 2 से 3 डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं 13 मार्च को बारिश भी होने की संभावना है. 10 मार्च को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 13 मार्च को गर्जन और व्रजपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
वहीं राजधानी रांची में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. रांची समेत आसपास के इलाकों में दोपहर में ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा बहने लगी. जिले के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश भी रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी रांची समेत खूंटी, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है, साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.