जमशेदपुरः जमशेदपुर में गुरुवार को दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई. इससे यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसके कारण कई निचले इलाकों मे जलभराव हो गया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वालो को अलर्ट कर दिया है.
जमशेदपुरः झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ की आशंका में प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट
जमशेदपुर में गुरुवार को दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई. इससे यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसके कारण कई निचले इलाकों मे जलभराव हो गया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर निचले इलाकों मे रहने वालो को अलर्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मौसम का हाल : झमाझम बारिश के साथ देश के कई हिस्सों में जलभराव
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां 41.8 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जबकि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम के 6 बजे तक 83.0 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22अगस्त तक यहां बारिश की संभावना बनी हुई है. इधर लगातार बारिश के कारण खरखाई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गनीमत है कि दोनों नदियां अभी तक खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.