जमशेदपुर:शहर में बुधवार की शाम जमकर आंधी और बारिश हुई. अचानक हुए आंधी पानी से गर्मी से परेशान जमशेदपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बादल ऐसे छाए की शाम के साढे चार बजे ही अंधेरा छा गया. हालाकि लॉकडाउन होने के कारण सड़के ऐसी भी सूनी थी. वैसे इस आंधी पानी में कई जगहों पर पेड़ भी गिरे है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के 2 मंत्री और राज्यसभा सांसद पहुंचे लोहरदगा, अधिकारियों के साथ की बैठक
मालूम हो कि बीते एक सप्ताह से जमशेदपुर का तापमान लगातार बढता जा रहा था. यहां का तापमान 14 अप्रैल को 40.4 पार कर गया था. वैसे मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि 15 अप्रैल के बाद गर्जन के साथ पानी बरस सकती है.