झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः चक्रवर्ती तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

चक्रवाती तूफान यास ने जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. पोटका प्रखंड के दर्जनों गांव में तेज हवा और भारी बारिश के दौरान बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और कच्चा घर टूट गए हैं.

Chakravarti storm caused havoc in rural areas of Jamshedpur
चक्रवर्ती तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मचाई तबाही

By

Published : May 27, 2021, 6:49 AM IST

जमशेदपुरःचक्रवाती तूफान यास के कारण जिले में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. तेज हवा और बारिश से पोटका प्रखंड के दर्जनों गांव अस्त-व्यस्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन सतर्क, नियुक्त किए गए नोडल पदाधिकारी

झमाझम बारिश और तेज हवा से ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही मच गई है. तेज हवा के कारण बड़े-बड़े पेड़, बिजली के खंभे और कई कच्चा घर टूट गए हैं. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गए हैं. हालांकि, उपायुक्त के निर्देश पर 13 जगहों पर शेल्टर होम बनाए गए हैं, जहां प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को रखना है. इन शेल्टर होम में भोजन के साथ साथ मूलभूत सुविधा मुहैया करा दी गईं हैं.

सीओ को दी गई शेल्टर होम की जिम्मेदारी

पोटका प्रखंड क्षेत्र के शेल्टर होम के बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो ने अनदेखी की है. इससे उपायुक्त सूरज कुमार ने बीडीओ को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही प्रखंड अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद को जिम्मेदारी दी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि क्षेत्र में भ्रमण करें और प्रभावित और पीड़ित परिवारों को सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details