झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा, चोर सभी नेता बन गए, डकैत बन गए एमएलए - सौगंध राम की

जमशेदपुर में एक पत्रिका की वर्षगांठ पर होली मिलन समारोह आयाजित किया गया. इसमें कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी काव्य पाठ किया.

Health Minister recites poetry in Holi Milan Samaroh of Jamshedpur
पत्रिका की वर्षगांठ पर होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 22, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:03 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर में एक पत्रिका की वर्षगांठ पर होली मिलन समारोह आयाजित किया गया. इसमें कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया. इसमें कवियों ने एक से एक रचना पेश की. इस पर कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी अपनी काव्य प्रतिभा दिखाने से खुद को न रोक सके. कवियों के बीच मंच पर दो कविताएं पेश कीं, जिसे काफी सराहा गया. उनकी नेताओं पर की गई टिप्पणी काफी सराही गई. बन्ना गुप्ता ने कविता पढ़ी कि- देखो भैया आज आदमी कितना बदला जाए, चोर सभी नेता बन गए, डकैत बन गए एमएलए.

ये भी पढ़ें-'आदिवासी हिंदू नहीं है' के बयान पर बाबूलाल ने ली चुटकी, कहा- मुख्यमंत्री को देश के बारे में नहीं है जानकारी

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केवल वेलफेयर सभागार में राष्ट्रीय संवाद पत्रिका का 22 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. आयोजन के दौरान फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपस्थित लोगों से वादा किया कि मैं जब तक संवैधानिक पद पर रहूंगा ऐसा कोई भी काम नहीं करूंगा जिससे आपका मान सम्मान गिरेगा.


और मंत्री ने पढ़ी कविता
आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री फाल्गुन के रंग में डूबे नजर आए. बन्ना गुप्ता कवियों की रचना सुन खुद को रोक न पाए और मंच पर कविता का पाठ किया. उन्होंने अपनी दो कविताओं के माध्यम से समाज के वर्तमान हालात को दर्शाने का काम किया. उनकी कविता में समाज मे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के साथ नेताओं प्रशासन के संबंधों को चित्रित किया गया था.

बन्ना गुप्ता ने इक कविता का भी पाठ किया- गांव गली गलियारों में दिल्ली के दरबारों में, मैं भी सौगंध राम की खाता हूं मंदिर की कसम खाता हूं, मेरा भारत पूरा धर्म स्थान है मेरा राम तो मेरा हिन्दुस्तान है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details