झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने दी कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि, कहा-पटेल का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर जमशेदपुर पार्टी कार्यालय में शोक जताया. उन्होंने वरीष्ठ नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए स्तंभ थे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

Health Minister paid tribute to Congress leader Ahmed Patel
स्वास्थ्य मंत्री ने दी कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 25, 2020, 9:27 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे और पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया. उन्होंने वरीष्ठ नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए स्तंभ थे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-अहमद पटेल की थी इच्छा- माता-पिता की कब्र के पास किया जाए अंतिम संस्कारजमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कमेटी के सदस्यों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया. सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यहां 1 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.


जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए स्तंभ थे उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा है कि अहमद पटेल के विचारों और भावनाओं से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सही मार्गदर्शन मिलता रहा है. उन्होंने अपने जीवन को कांग्रेस के लिए समर्पित कर दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनके विचारों का पालन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को काम करने की जरूरत है. उनके निधन पर हम मर्माहत हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details