जमशेदपुर:पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से खास बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत के दौरान सरकार की योजनाओं को बताया.
जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम पूर्व की सरकार की तरह जीरो टॉलरेंस की बात कहकर हजार करोड़ का गबन करने नहीं आए हैं, हम जीरो टॉलरेंस का नारा नहीं देंगे, बल्कि धरातल पर जीरो टॉलरेंस करके दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत के दौरान मरीजों की मौत की खबर निकली झूठी, ये है पूरा सच
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर की सुरक्षा और डॉक्टर का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी डॉक्टर से रंगदारी मांगेगा या डॉक्टर पर हमला करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकार में जो भी इक्विपमेंट्स की खरीद हुई है, उसकी जांच फाइनेंशियल एडवाइजरी कमेटी करेगी और उसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एमजीएम अस्पताल के मामले में कहा है कि अस्पताल में जो अव्यवस्था है, उसके लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी जिसके तहत काम किया जाएगा.