झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मृत कोविड संक्रमित के शव को लेकर दर-दर भटकने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, DC को दिए निर्देश - जमशेदपुर में शव को लेकर भटकने का मामला

जमशेदपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित के शव को लेकर पीड़ित परिजन दर-दर भटक रहे थे. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची उपायुक्त और रिम्स के सुपरिटेंडेंट को जांच के निर्देश दिया है कि किसी भी संक्रमित के शव और मरीज को लेकर उसके परिजनों को परेशानी न हो.

negligence of health department.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jul 31, 2020, 5:23 PM IST

जमशेदपुरःराज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव को रिम्स में रखने में लापरवाही बरतने के मामले में गंभीरता जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में रांची उपायुक्त और रिम्स के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी शव को लेकर और मरीज को लेकर उसके परिजनों को परेशानी न हो.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता.
मॉर्चरी में नहीं रखा गया था शवबुधवार को रांची पिस्का मोड़ के पास रहने वाले एक व्यक्ति के बीमार होने पर परिवार वाले उसे देवकमल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मरीज की कोरोना जांच के लिए गुरुनानक अस्पताल जाने को कहा. परिवार वाले मरीज को लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल में मरीज का इलाज करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद परिवार वाले मरीज को लेकर पारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मरीज को भर्ती किया गया और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-गुमला पुलिस पर कोरोना का कहर, कोरोना संक्रमित एक जवान की मौत

सीओ ने की पहल
मरीज की मौत होने के बाद परिजन शव को मॉर्चरी में रखने के लिए पारस अस्पताल को कहा, लेकिन अस्पताल से कोई सुविधा नहीं मिलने पर परिजन एम्बुलेंस के जरिए शव को लेकर रिम्स पहुंचे और वहां रात भर इंतजार किया. गुरुवार को सीओ की पहल पर शव को मॉर्चरी में रखा गया.

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
पूरे मामले में परिजनों को हुई परेशानी और अस्पताल द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले में झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में जानकारी मिलने के बाद रांची उपायुक्त और रिम्स के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया है कि मामले में गंभीरता बरते, जिससे शव को लेकर या किसी मरीज को लेकर परिजनों को कोई परेशानी न हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details