जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घाटशिला मुसाबनी में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से रवाना हुए थे. इसी दौरान रास्ते में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की मूर्ति को देख मंत्री ने अपने काफिला को रुकवाया और खुद मूर्ति की सफाई करने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने की राजीव गांधी के प्रतिमा की साफ सफाई
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर दौरे पर हैं. इसी बीच जमशेदपुर से वह घाटशिला के मुसाबनी में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति को देख उन्होने अपने काफिले को रुकवाया और खुद मूर्ति की साफ सफाई करने लगे. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा और वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय खां भी मौजूद थे.