झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैं - स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की सफाई की

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर हैं, जहां से पार्टी के एक कार्यक्रम में वह घाटशिला स्थित मुसाबनी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवा दिया, जिससे मौजुद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.

Health Minister clean statue of Rajiv Gandhi in Ghatshila
स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी के प्रतिमा की साफ सफाई की

By

Published : Jan 19, 2021, 12:38 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घाटशिला मुसाबनी में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से रवाना हुए थे. इसी दौरान रास्ते में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की मूर्ति को देख मंत्री ने अपने काफिला को रुकवाया और खुद मूर्ति की सफाई करने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने की राजीव गांधी के प्रतिमा की साफ सफाई

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर दौरे पर हैं. इसी बीच जमशेदपुर से वह घाटशिला के मुसाबनी में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति को देख उन्होने अपने काफिले को रुकवाया और खुद मूर्ति की साफ सफाई करने लगे. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा और वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय खां भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्तापक्ष की उग्रवादियों से है साठगांठ

अचानक गाड़ी रुकने पर काफिले में मच गया था हड़कंप

रास्ते में अचानक मंत्री जी के गाड़ी रुकने पर उनके काफिले में हड़कंप मच गया कि सुनसान जगह पर मंत्री जी क्यों उतरे हैं. इसके पहले कि किसी को कुछ समझ में आता, वह राजीव गांधी के मूर्ति के पास पहुंचे और बिना किसी से कुछ कहे मूर्ती की साफ सफाई में जुट गए. मूर्ति की साफ सफाई करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि राजीव गांधी वैसे युवा प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने देश को एक नई दिशा देने का काम किया है. वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details