जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 मंदिरों का नवरात्रि के 9 दिन में जीर्णोद्धार कराने का बीड़ा उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया कि जीर्णोद्धार कराने की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन सोनारी स्थित मंदिर से की जाएगी.
आपसी सहयोग से उठाया जाएगा खर्च
स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया है कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 9 मंदिरों को चिन्हित किया गया है. समर्थकों ने बताया है कि इसकी शुरुआत सोनारी स्थित एक मंदिर से की जाएगी. 9 दिनों में कराए जाने वाले 9 मंदिरों के जीर्णोद्धार का खर्च आपसी सहयोग से उठाया जाएगा.