झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना पर लगाम लगाना सरकार के लिए चुनौती, जल्द कोरोना फ्री होगा राज्य: बन्ना गुप्ता - जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसपर रोक लगाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. झारखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का भी सिलसिला जारी है उन्हें रोजगार देना भी झारखंड सरकार के लिए एक चुनौती है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम और मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार पहल कर रही है.

health minister Banna Gupta statement on corona in jamshedpur
ईटीवी भारत पर बन्ना गुप्ता

By

Published : May 25, 2020, 10:30 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है. इसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कहा है कि कोरोना को रोकना एक बड़ी चुनौती है, जिसका डटकर सामना किया जाएगा. उन्होंने ईटीवी भारत से वर्तमान हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की ओर से की गई व्यवस्था की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर



जमशेदपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार के लिए एक तरफ कोरोना से निपटना और दूसरी तरफ आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना एक चुनौती है. इन मुद्दों पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हालात को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, प्रतिदिन दो हजार के लगभग जांच की जा रही है.


तीन जिले में नए जांच केंद्र
बन्ना गुप्ता ने बताया किदेवघर, हजारीबाग और दुमका में आईसीएमआर के दिशा निर्देश पर जांच केंद्र बनाया जा रहा है. चार प्राइवेट एजेंसियों को जांच के लिए अधिकृत किया गया है. जांच के लिए 30 नई मशीन सरकारी अस्पताल में सुनिश्चित किए जाएंगे, राज्य में सीमित संशाधन है लेकिन कई नई आधुनिक तकनीक की मशीन लगाई जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके, इन सब कार्यों के लिए हेमंत सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता में प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही कोरोना पर विजय पा लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:-प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर B.Tech छात्र ने देसी जुगाड़ से बनाया PPE मास्क

हेमंत सोरेन पर पूरा भरोसा
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा किहेमंत सोरेन की सोच नौजवानों की सोच है, झारखंड ने सर्वे में बिहार और यूपी को पीछे छोड़ दिया है.

आने वाले प्रवासी मजदूरों से झारखंड की तस्वीर बदलने की कोशिश
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए हेमंत सरकार उन्हें अलग अलग क्षेत्र में योजनाओं से जोड़ने का काम करेगी, जिससे मजदूरों को लाभ मिल सके, मजदूर हमारे भाई हैं, इन 7 लाख मजदूरों से दूसरे प्रदेश का नाम रौशन हुआ है अब वे झारखंड में काम करेंगे, जिससे झारखंड का नाम मानचित्र में सबसे ऊपर होगा. आने वाला दिन झारखंड के लए सुखद और समृद्धि वाला होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details