झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया जनता दरबार, लोगों ने वृद्धा पेंशन से राशन कार्ड तक की समस्याएं गिनाईं - स्वास्थय मंत्री को वृद्धा पेंशन से राशन कार्ड तक की समस्याएं बताईं

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को जनता दरबार लगाया. इस दौरान लोगों ने वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि को लेकर समस्याएं बताईं.

Health Minister Banna Gupta set up janta darbar in Jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Jan 11, 2021, 3:25 AM IST

जमशेदपुरःजमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री ने कई लोगों की समस्याओं का समाधान कराया. इस दौरान स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार के जरिये जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी खत्म होती है और सीधा संवाद से जनता की समस्याएं जन प्रतिनिधि तक पहुंचती हैं. उनका समाधान भी कराया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन आज, गुरुजी के संघर्ष से जुड़ी 3 पुस्तकों का CM करेंगे लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड पर लगाए गए जनता दरबार में लोगों की एक-एक कर समस्याएं सुनीं.
जनता दरबार मे सैकड़ों लोगों की भीड़ थी. लोगों की समस्याएं सुन स्वास्थ्य मंत्री ने खुद फोन कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. तमाम लोग जमीन के मामले, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिजली बिल की समस्या, राशनकार्ड, बच्चे का स्कूल में एडमिशन, इलाज से सम्बंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान यहां पहुंचे अंकुल वर्मा ने बताया कि कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करा दिया गया. यह अच्छी पहल है. रविवार शाम जनता दरबार में मानगो थाना प्रभारी स्थानीय जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details