जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने सफर के दौरान रास्ते में कुछ लोगों को बैडमिंटन खेलते देख काफिला रुकवा दिया और बैडमिंटन खेलने लगे. बैडमिंटन खेलने के बाद उन्होंने कहा, कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेलना बेहद जरूरी है.
इसे भी पढे़ं:जानिए राम मंदिर जाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्यों कहा कि 'सब भगवान की कृपा है'
जमशेदपुर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सफर के दौरान कुछ लोगों को बैडमिंटन खेलते देखा. लोगों को बैडमिंटन खेलते देख उनके मन में भी खेलने की चाहत हुई, जिसके बाद उन्होंने काफिला रुकवाया और मैदान में पहुंचकर बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कोर्ट में जमकर बैडमिंटन का लुत्फ उठाया. इस दौरान मैदान में मौजूद लोगों ने भी स्वास्थ्य मंत्री के खेल का आनंद उठाया. खेल के दौरान लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का मनोबल भी बढ़ाया.
बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी
बैडमिंटन खलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर इलाके में खेल का मैदान होना चाहिए, जिससे खिलाड़ियों को खेलने की सुविधा मिल सके, खेल के जरिए कई संभावनाएं जुड़ी हुई है, बेहतर स्वास्थ्य के लिए किसी खेल से जुड़ने की जरूरत है, खेल से शारीरिक और मानसिक लाभ होता है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर पहुंची तीरंदाज कोमोलिका बारी और कोच पूर्णिमा का जोरदार स्वागत, आर्चरी संघ से मिला सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री ने की राम मंदिर में पूजा अर्चना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों अपने गृह जिला जमशेदपुर दौरे पर हैं. मंत्री लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री भ्रमण के दौरान बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर भी पहुंचे और पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान राम से झारखंड के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. स्वास्थ्य मंत्री ने भगवान के दर्शन कर कहा कि आज भगवान की कृपा है, कि राज्य कोविड-19 से बाहर निकल रहा है. उन्होंने भगवान को भी धन्यवाद दिया.