जमशेदपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ के चौथे दिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ गुरुवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है.
Chhath Puja 2021: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, राज्य की सुख-शांति के लिए मांगी मन्नत
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर से सुख और शांति की कामना की हैं.
यह भी पढ़ेंःChhath Puja 2021: चार दिवसीय छठ पर्व का समापन, उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे पर है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित कदमा के नील सरोवर छठ घाट में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. इसके बाद गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भगवान भास्कर से प्रार्थना की है कि राज्यवासियों स्वस्थ्य रहे और सुख, शांति की कामना की है. उन्होंने कहा कि महापर्व छठ हमारी संस्कृति को दर्शाता और एक-दूसरे से भाईचारा भी बढ़ाता है.