जमशेदपुर:कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को 115 विकास योजनाओं की सौगात दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अपने क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं को पूरी तरह धरातल पर उतारने का काम करेंगे जिसका लाभ जनता को मिल सके.
ये भी पढ़ें-नाई समाज से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांगी माफी, कहा- सैलून संचालकों का करते हैं सम्मान
115 योजनाओं को दी रफ्तार
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित अपने कार्यालय के पास 115 योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान मानगो नगर निगम के पदाधिकारी दीपक सहाय और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के पदाधिकारी के अलावा उनके समर्थक मौजूद रहे.
115 योजनायों के अंतर्गत मानगो और अन्य क्षेत्र में सड़क, नाली, हाई मास्क लाइट और डीप बोरिंग का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में विकास कार्य की गति पर लगाम लग गया है. वहीं, क्षेत्र के विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर गंभीर है.
इधर झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम हो रहा है जिसे देखते हुए विकास की गति को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए 115 योजनाओं में 74 योजनाओं का काम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत किया जाएगा.
जबकि विकास की 41 योजना का काम मानगो नगर परिषद क्षेत्र में होगा. उन्होंने बताया कि विधायक फंड से 4 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया है, जबकि नगर विकास और विधायक निधि से 15 करोड़ 27 लाख रुपये से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में जलजमाव और गंदगी की समस्या ना बने इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.