झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 15, 2022, 10:33 PM IST

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का जमशेदपुर दौरा, शिक्षकों-छात्रों को किया सम्मानित

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 (Pratibha Samman Samaroh 2022) में शामिल हुए. जमशेदपुर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Banna Gupta Jamshedpur Visit) ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया.

Health Minister banna gupta Jamshedpur visit honored  teachers students in pratibha samman samaroh 2022
मंत्री ने शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया

जमशेदपुरः जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta Jamshedpur Visit) प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 (Pratibha Samman Samaroh 2022) में शामिल हुए. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र के उत्कृष्ट छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान क्लास की बेंच पर बैठकर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बचपन को याद किया और कहा कि आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ रहा प्रकोप, अब तक 500 से ज्यादा मरीज मिले

जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बन्ना गुप्ता कदमा टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, छात्रों, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया.

ये हुए सम्मानितः प्रतिभा सम्मान समारोह में माध्यमिक परीक्षा 2022 में राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र अभिजीत शर्मा तथा दो अन्य छात्र को सम्मानित किया. खेल के क्षेत्र में कबिरिया उर्दू उच्च विद्यालय की मोना भूमिज के अलावा जिला शिक्षा खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार तथा डीबीएमएस हाई स्कूल की सुप्रभा पांडा को सम्मानित किया. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राइमरी तथा मिडिल स्कूल के चयनित 2, 2 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया. इस दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार 2022 प्राप्त शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को भी सम्मानित किया.


इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री क्लास की बेंच पर भी बैठे और अपने बचपन को याद किया, साथ ही छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह न सिर्फ हमारे विद्यालय, जिला बल्कि राज्य के लिए भी गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय की शिक्षिका को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details